कोडरमा, अप्रैल 26 -- कोडरमा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दो दिनी दौरे पर 27 और 28 अप्रैल को कोडरमा दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अबुआ सरकार राज्य मे समाज के निचले पायादान तक स्वास्थ्य सुविधा और व्यवस्था लक्ष्य पूरा करने के साथ राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं, संरचना व्यवस्था देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने पहुंच रहे हैं। पहले दिन वे शाम को परिसदन कोडरमा पहुंचेंगे। दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग और प्रोजेक्ट संबंधी समीक्षा बैठक करेंगे। जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी शिव वाटिका तिलैया में बैठक होगी,जिसमें वे शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...