धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को राज्य स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को लेकर डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष सह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जन हितकारी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले में 11 नवंबर से 29 नवंबर तक सरकार आपके द्वार और राज्य स्थापना सप्ताह से संबंधित कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जाएगी। एलईडी वैन के फ्लैग-ऑफ से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट डांस व फ्लैश मॉब के जरिए जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा। साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचेगी। साथ ही वॉल पें...