रांची, अगस्त 7 -- रांची, संवाददाता। भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित एएमआरयूटी 2.0 नवाचार प्रस्तुति कार्यक्रम में रांची स्थित स्टार्टअप 'भुवनम' पानी की खेती को झारखंड से एकमात्र चयनित स्टार्टअप के रूप में मान्यता मिली। यह स्टार्टअप भूजल पुनर्भरण की स्वदेशी तकनीक पर काम करता है, जो वर्षा जल को 300 से 1000 फीट तक गहराई में संचित करता है। इसकी इकाइयां झारखंड और इंदौर में स्थापित हो चुकी हैं। भुवनम का नेतृत्व रथिन भद्र और राजा बागची कर रहे हैं। इनकी तकनीक को उज्जैन में लागू करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने चुना है। कार्यक्रम में टीम ने परियोजना की रूपरेखा, तकनीकी पहलू और प्रभाव पर प्रस्तुति दी। मुख्य अभियंता प्रदीप एस मिश्रा ने भुवनम को शहरी जलसंकट के समाधान की दिशा में मील का पत्थर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...