रांची, अगस्त 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के स्कूलों की स्वच्छता की रेटिंग की जाएगी। इसके लिए स्कूलों को 30 सितंबर तक अपना स्वमूल्यांकन करना है। स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के तहत ऐसा करना है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों में स्वच्छता, स्वच्छ आदतों और पर्यावरण संरक्षण के उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक पहल की है। यह पहल समग्र, समावेशी और अनुभव आधारित शिक्षा को बढ़ावा देती है। साथ ही, स्वास्थ्य, स्वच्छता और निरंतरता को शैक्षित प्रणाली में एकीकृत करती है। स्कूलों की स्वच्छता की रेटिंग में सभी स्कूलों को 60 संकेतकों के आधार पर मूल्यांकित और मान्यता प्रदान की जाएगी। यह पहल स्कूलों में व्यवहार परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देती है। इसका उद्देश्य स्कूलों के वातारण क...