बांका, अप्रैल 8 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को ढाका मोड स्थित चैती दुर्गा पूजा सामारोह में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का आगमन हो रहा है। दोनो नेता सभा को भी संबोधित करेंगे। सभा दिन के 1 बजे आयोजित की गयी है। दोनों नेता अलग अलग हेलीकॉप्टर से ढाका मोड स्थित अयोध्या महंत डिग्री कालेज ढाका मोड में उतरेंगे। वहां से सीधे दोनों नेता ढाका मोड स्थित चैती दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद सभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य रुप से मौजूद रहेंगे। सोमवार को कार्यकम की सफलता को लेकर मंत्री संजय प्रसाद यादव के द्धारा तैयारी पूरी कर ली गई। इस संबंध में राजद प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मंगलवार को झारखंड के मु...