सिमडेगा। पीटीआई, जुलाई 8 -- झारखंड के सिमडेगा जिले में एक सरकारी स्कूल टीचर द्वारा कथित तौर पर नौ साल की लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अर्शी ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सरकारी स्कूल टीचर और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि लड़की की मां ने कुर्डेग पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद तीनों गिरफ्तारियां की गईं। बच्ची की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के साथ उसके स्कूल टीचर ने बलात्कार किया है। एसपी अर्शी ने बताया कि यह घटना 27 जून को कुर्डेग पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में हुई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद फरार हुए टीचर ने स्थानीय पंचायत के जरिए परिवार को इस संंबंध में एफआईआर दर्ज कराने से रोकने की भी कोशिश की थी। ...