रांची, अगस्त 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के हाई और प्लस टू स्कूलों में ई-शिक्षा महोत्सव होगा। यह प्रतियोगिता उन सभी हाई व प्लस टू स्कूलों में होगी जिसमें आईसीटी लैब हैं। जे-गुरुजी ऐप में वस्तुनिष्ट (बहु विकल्पिय) प्रश्न आएंगे। इन प्रश्नों को जवाब प्रतियोगिता में शामिल नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को देना होगा। स्कूल स्तर पर एक छात्र और एक छात्रा का चयन किया जाएगा। स्कूल स्तर पर चयनित छात्र-छात्रा प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहीं, प्रखंड स्तर पर चार छात्र और चार छात्रा का चयन होगा। इनकी जिला स्तर पर प्रतियोगिता होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। हर प्रखंड से एक छात्रा और एक छात्र का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा और अंतिम रूप से दो-दो छात्र-छात्रा हर जिला से चयनित होंगे। राज्यस्त...