रांची, जनवरी 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सभी जिलों को स्कूलों का जोन निर्धारित कर उन्हें वर्गीकृत करने का निर्देश दिया गया है। नई तबादला नीति बनने के बाद यह पहली बार होगा जब शिक्षकों का स्थानांतरण जोन के आधार पर किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक के स्कूलों को पांच अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया है कि राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिलों के अंतर्गत स्कूलों का वर्गीकरण अनिवार्य है। वर्तमान में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्...