रांची, मई 12 -- सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए कुकिंग कॉस्ट की राशि तो बढ़ी,लेकिन न तो पहले की और न ही बढ़ी हुई राशि का ही भुगतान हुआ है। स्कूलों में दुकानदारों से उधार लेकर बच्चों को मिड डे मील परोसा जा रहा है। शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 40 दिन से ज्यादा हो चुके हैं,लेकिन कुकिंग कॉस्ट की राशि नहीं मिल सकी है। कुकिंग कॉस्ट की बढ़ी राशि का भुगतान एक मई के प्रभाव से किया जाना है। प्राइमरी स्कूलों में पहली से पांचवीं तक के प्रति बच्चों के लिए 6.78 रुपये कुकिंग कॉस्ट की राशि दी जाएगी। इसमें केंद्रांश 4.07 रुपये और राज्यांश 2.71 रुपये रहेगा। वहीं,अपर प्राइमरी में छठी से आठवीं के प्रति बच्चों के लिए 10.17 रुपये दिये जाएंगे। इसमें केंद्रांश 6.10 रुपये और राज्यांश 4.07 रुपये रहेगा। कुकिंग कॉस्ट की इस राशि से दाल, तेल, हरी सब्जी, मसाला, सायोब...