जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- जमशेदपुर।झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। राज्यपाल ने कहा कि वह खुद शिक्षकों की कमी के मामले को मॉनिटर कर रहे हैं और इस समस्या को समाप्त करने के लिए काम चल रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में इसका असर भी दिखेगा।जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि झारखंड प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है। इसे संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय में कुलपति का पद रिक्त होने के मसले पर कहा कि इस पर भी अभी काम चल रहा है और जल्द ही सभी विश्वविद्यालय को कुलपति प्रदान कर दिए ...