लोहरदगा, मई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड के तमाम विद्युत कर्मियों को उनका उचित हक दिलाने के लिए झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कस यूनियन (एफी और एटक से सम्बद्ध) ईमानदारीपूर्वक पहल करेगा। उक्त बातें यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड प्रदेश कन्हैया सिंह ने कहीं। वह दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय कमेटी के जून माह में रांची में होने वाले सम्मेलन को लेकर रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिलों के संगठन को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश अधिकारियों के साथ इन दोनों भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को लोहरदगा यूनियन का गठन करने को लेकर जिला स्तरीय विद्युत कर्मियों की बैठक प्रमंडलीय कार्यालय, लोहरदगा परिसर में हुई। प्रदेश महामंत्री रामायण तिवारी ने कहा कि हम सभी को सरकार के लिए राजस्व वसूली करने के काम को अहमियत देनी होगी, तभी ...