रांची, अक्टूबर 12 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव लाने वाली घोषणा की है। उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और रांची सदर अस्पताल में अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में आधुनिक मशीनों, प्रशिक्षित विशेषज्ञों और व्यापक पुनर्वास सुविधाओं के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त मरीज, लकवा से पीड़ित लोग, बुजुर्ग और दिव्यांग इन सभी के लिए यह केंद्र जीवन में नई ऊर्जा और आशा का स्रोत बनेंगे। यह सेवा सरकार की ओर से नि:शुल्क होगी। खर्च का वहन सरकार करेगी। डॉ. अंसारी ने कहा कि उनका सपना है कि झारखंड के हर नागरिक को आधुनिक, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केवल बीमारी के इल...