रांची। रंजन, अप्रैल 21 -- झारखंड के सभी सदर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अब हर तरह की सर्जरी होगी। सभी स्पेशियलिटी व सुरपस्पेशियालिटी विभाग की ओपीडी भी शुरू की जाएंगी। इसके लिए अप्रैल के अंत तक स्पेशलिस्ट और सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पैनल तैयार होंगे। मई अंत तक हर प्रकार के ओपीडी और सर्जरी शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने पिछले सप्ताह ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया था। जिला अस्पतालों में सरकारी स्तर पर नियुक्ति हो रही है। इसमें निजी डॉक्टरों की सेवा भी ली जाएगी। निजी डॉक्टरों से उनकी सुविधानुसार सेवा का दिन पूछ लिया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन उसी के अनुसार नंबर लगाकर मरीजों को ओपीडी और प्रोसिजर की सुविधा उपलब्ध कराएगा।निजी डॉक्टरों का चयन जिला अनुश्रवण कमेटी करेगी क्षे...