बोकारो, अगस्त 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मंगलवार को झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उनका अंतिम संस्कार रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ। इस दौरान मंत्री ने बाबा शिबू सोरेन को नम आंखों से अंतिम विदाई दी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्थान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उनका जीवन संघर्ष, झारखंड की माटी से उनका अटूट जुड़ाव और हर झारखंडवासी के अधिकारों के लिए उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। कहा कि वे सिर्फ एक राजनेता नहीं बल्कि झारखंड के एक सच...