जमशेदपुर, अगस्त 15 -- झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया। ब्रेन हेम्ब्रेज होने के बाद वे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के एक्स अकाउंट से उनके पुत्र ने उनके निधन की जानकारी दी। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दो अगस्त को जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर सुबह बाथरूम में गिर गए थे, इस वजह से उनके सर और हाथ में गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से उसी दिन दिल्ली लाया गया और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।तीन बार विधायक बने, पिछली सरकार में भी मंत्री थे रामदास सोरेन, हेमंत सोरेन की पिछली सरकार में भी मंत्री थे। उन्होंने घाटशिला से 2009, 2019 और 2024 में झारखंड विधानसभा चुनाव जीता। अगस्त 2024 में मंत्री चंपई...