नई दिल्ली, अगस्त 2 -- झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन को शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे ब्रेन हेमरेज हो गया। जमशेदपुर के घोड़ाबांधा आवास से उन्हें टाटा मोटर्स हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनारी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस में उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि शिक्षा मंत्री को ब्रेन स्ट्रोक (ब्रेन हेमरेज) हुआ है और बड़े हिस्से में ब्लड क्लॉट हुआ है। इस बीच दिल्ली में अस्पताल ने शनिवार शाम को एक बयान जारी कर कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जीवन रक्षक प्रणाली यानी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। डॉक्टरों ने कहा कि ब्रेन हेमरेज के कारण उनके मस्तिष्क के एक हिस्से को...