जामताड़ा, जून 16 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। स्थानीय पाल बगान में रविवार को जन सेवा पार्टी की बैठक पार्टी के संयोजक राकेश लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून को मिहिजाम में हूल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राकेश लाल ने कहा कि झारखंड माटी के वीर सपूत अमर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो का केवल अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत ही नहीं बल्कि जमींदारी प्रथा के खिलाफ लड़ाई की भी शुरुआत थी। हूल दिवस के अवसर पर मिहिजाम में जन सेवा पार्टी के कार्यक्रम वीर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो के बलिदान की गाथा जन जन तक पहुंचाएगी। इस दौरान विजय मरांडी, सफीक अंसारी, साधन महतो, सूरज साव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राकेश लाल ने पार्टी में शामिल नए सदस्यों को फूल माला देकर सम्मानित किया। मौके पर नगर ...