बरेली, अक्टूबर 25 -- जामताड़ा के साइबर ठगों से जुड़ा सक्रिय हैंडलर विक्की साहू रांची के साइबर ठग विशाल के साथ ठगी का गैंग चला रहा था। उसके साथ चार स्थानीय युवक भी शामिल हैं। अब साइबर क्राइम थाना पुलिस उनकी तलाश कर रही है। साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने गुरुवार को सीबीगंज के गांव जौहरपुर निवासी विक्की साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पश्चिम बंगाल, बिहार और गुड़गांव में साइबर ठगी की तीन शिकायतों में इस्तेमाल मोबाइल नंबर बरेली में सक्रिय होने की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। विक्की से पूछताछ में सामने आया है कि उसका मुख्य साथी झारखंड के रांची का रहने वाला विशाल है। वह अपने मोबाइल नंबर के जरिये बैंक खाते खुलवाकर उनके क्यूआर कोड बनाकर विशाल तक पहुंचाता था। विशाल वे कोड साइबर ठगों को उपलब्ध करा देता था। इन क्यूआर ...