रांची, नवम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सभी स्कूलों में बच्चों को एक सुरक्षित, समावेशी और शोषण-मुक्त वातावरण में शिक्षा प्रदान करने के लिए झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा विभिन्न गैर सरकारी सामाजिक संगठनों के सहयोग से बाल संरक्षण और सुरक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों के प्रति किसी भी प्रकार के शारीरिक, भावनात्मक, यौन, मौखिक या साइबर नुकसान के लिए शून्य सहनशीलता का वातावरण तैयार करना है। आने वाले दो माह के अंदर यह ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा बाल संरक्षण और सुरक्षा नीति पर एक दिवसीय परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में जेईपीसी निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अभिनव कुमार, प्रतिज्ञा फाउंडेशन से अजय कुमार, यूनिसेफ से प्रीति ...