रांची, मई 3 -- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के वकीलों को बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए 'मुख्यमंत्री अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना' शुरू की। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी अधिवक्ता और उसके परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। वहीं गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यह राशि 10 लाख रुपए तक रहेगी। यह योजना निःशुल्क होगी, यानी लाभार्थी अधिवक्ता को बिल्कुल भी प्रीमियम राशि नहीं देना होगी। इस योजना को शुरू करने के साथ ही झारखंड वकीलों को यह सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। योजना के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह देश में ऐसी पहली योजना, जिसमें अधिवक्ताओं को इस तरह के स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के लाभार्थी के अतिरिक्त उनके आश्रितों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रा...