रांची, अप्रैल 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में डीडीयू-जीकेवाई (दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना) के तहत प्लेस्ड अभ्यर्थियों के लिए एक एलुमनी मिलन समारोह-2025 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न भागों में कार्यरत झारखंड के युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकें, एक-दूसरे से संवाद कर सकें और अपने विकास की यात्रा का उत्सव मना सकें। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि झारखंड के युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि यदि अवसर और उचित मार्गदर्शन मिले, तो वे देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। हम सभी को आप पर गर्व है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह न केवल आपके कौशल विकास में सहयोग करे, बल्कि आपकी सुरक्षित और सम...