रांची, अक्टूबर 27 -- झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से और अंडमान सागर के बीच में बना अति गहरा निम्न दबाव क्षेत्र सोमवार की सुबह मोंठा (संभावित नाम) नामक तूफान चक्रवातीय तूफान का रूप ले लेगा। मंगलवार की सुबह यह गंभीर चक्रवातीय तूफान बनकर उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए शाम में काकीनाडा तट से टकराएगा। झारखंड में मंगलवार को अर्घ्य के बाद इसका असर दिखेगा। इसके चलते राज्य में एक नवंबर तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के कृषि परामर्श विभाग ने झारखंड में 28 अक्तूबर से एक नवंबर तक होने वाली बारिश को लेकर किसानों को अलर्ट किया है। विभाग ने किसानों से तैयार फसल की कटाई कर सुरक्षित करने की अपील की है। थाइलैंड के फूल मोंठा के नाम पर इस तूफान का नामकरण हुआ है। यह थाइलैंड का एक सुंगधित फूल है जो अपनी विशिष्ट ...