नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Jharkhand Weather: झारखंड में बुधवार से कमजोर मानसून सक्रिय होगा और अगले चार दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 24 और 25 को राज्य के कोल्हान और संताल परगना के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 27 जुलाई तक सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चलने के साथ वज्रपात गिरने की चेतावनी भी दी गई है।इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने 24 और 25 को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा तथा संताल के जामताड़ा, दुमका, देवघर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रांची, सिमडेगा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, धन...