रांची, जुलाई 13 -- Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान है। दो-तीन दिन तक हल्की बारिश के बाद 13 और 14 जुलाई को एक बार फिर भारी बारिश का अनुमान है। कोल्हान के कुछ इलाकों में ऐसी बारिश देखने को मिल सकती है। शनिवार सुबह हुई धूप से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम बदला और बारिश हो गई। हालांकि यह बारिश कुछ देर ही हुई। मौसम विभाग ने पहले से ही अनुमान जताया था कि शनिवार को कोल्हान में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होगी।तीन दिन इन जिलों में बारिश मौसम विभाग का कहना है कि 13 से 14 जुलाई के बीच पूर्वी सिंहभूम सहित कोल्हान और राज्य के दक्षिण निकटवर्ती भागों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो...