रांची, अगस्त 1 -- Jharkhand Weather Forecast: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान संताल परगना समेत आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसके चलते एक और दो अगस्त को राज्य के दुमका, देवघर, जामताड़ा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा और हजारीबाग जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अगले चार दिनों के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चलेगी। साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। पिछले 24 घंटे में धनबाद के पुटकी में सबसे ज्यादा बारिश हुई : राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान धनबाद के पुटकी में सबसे अधिक 140 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा धनबाद में 100 मिलीमीटर, बोकारो में 76 मिलीमीटर, राजमहल में 52.2 मिल...