रांची, जुलाई 18 -- Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून पिछले 24 घंटे सक्रिय रहा। गुरुवार को राज्य के उत्तरी भाग स्थित चतरा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। जबकि, अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। चतरा के हंटरगंज में 132 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर कायम निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से बारिश हुई। लेकिन, अब यह कमजोर हो चुका है। झारखंड के आसपास अब कोई सिस्टम नहीं है। इससे अगले चार दिनों के दौरान मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चतरा में 132 मिमी बारिश हुई। जबकि, साहिबगंज के बोरियो में 107, धुरकी 75.5, जपला 73.6, सुजानी 69, पूर्वी सिंहभूम 65.4, दुमका 52.6, पलामू 45.5, जामताड़ा 38.8, गोड्डा 28 और कोडरमा में 19.2 मिमी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों म...