रांची, जुलाई 30 -- Jharkhand Weather: झारखंड में पिछले 48 घंटे के दौरान संताल परगना और आसपास के जिलों में भारी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश धनबाद में 174 मिमी दर्ज की गई। वहीं, जामताड़ा, गिरिडीह, मधुपुर, पाकुड़ आदि जिलों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान संताल समेत आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। राज्य में 31 जुलाई से मानसून की सक्रियता में कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को रांची सहित संताल व कोल्हान के सभी जिलों के साथ बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, गढ़वा आदि जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। लगातार बारिश के कारण...