रांची, मई 22 -- Jharkhand Weather: रांची समेत झारखंड में अगले दो दिन आंधी-बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसे लेकर रांची में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। वहीं, संताल परगना के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य में मौसम बदलाव के कारण अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भी आंधी-बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात हुआ। इसमें राज्य के पलामू व संताल समेत आसपास के जिले शामिल हैं। इनमें दे‌वघर में सबसे अधिक 46.5 मिमी बारिश हुई। जबकि, गोड्डा में 14.0, हजारीबाग में 5.0, लातेहार में 23.0, पलामू में 5.8 मिमी समेत लोहरदगा, सिमडेगा, जामताड़ा आदि जगहों पर बारिश हुई...