रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्य के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मुलाकात की। इस दौरान संघ के सदस्यों ने हिंदपीढ़ी में 'दिशुम गुरु शिबू सोरेन नीट-जेईई कोचिंग संस्थान' की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्याण मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। संघ ने कहा कि यह संस्थान आदिवासी समुदाय के बच्चों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि यह संस्थान मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, ठेबले उरांव और शिबू सोरेन जैसे महापुरुषों को समर्पित है, ताकि वंचित समाज के बच्चे भी डॉक्टर व इंजीनियर बन सकें। उन्होंने घोषणा की कि हिंदपीढ़ी की तर्ज पर राज्य के पांच अन्य जिलों को भी चिह्नित किया गया है, जहां जल्द ही ऐसे संस्थान खोले जाएंगे।...