रांची, फरवरी 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के मुद्दों पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा 20 मार्च को विधानसभा घेराव करेगा। पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को चुटू में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए मोर्चा के महासचिव अरुण कश्यप और उपाध्यक्ष मो खालिद को जिम्मेवारी दी गई है। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ों को 27% आरक्षण की मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद, सागर कुमार, मनोज वर्मा, अजीत विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, विक्रांत विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...