धनबाद, दिसम्बर 13 -- धनबाद, विशेष संवाददाता गैस रिसाव प्रभावित बीसीसीएल, पीबी एरिया के केंदुआडीह क्षेत्र का झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी तदाशा मिश्रा और गृह सचिव वंदना डाडेल शनिवार को दौरा करेंगे। सभी अधिकारी सुबह करीब पौने नौ बजे धनबाद पहुंचेंगे। प्रभावित क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ प्रभावितों से भी मिलेंगे। अंदरखाने सूचना के अनुसार प्रशासन एवं बीसीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मालूम हो कि तीन दिसंबर से केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली (कार्बन मोनोक्साइड) गैस का रिसाव हो रहा है। अब तक गैस की जद में आकर दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। मामले को लेकर कोयला मंत्रालय की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिख प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही गई है। प्रभावित...