घाटशिला, सितम्बर 15 -- घाटशिला : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार सोमवार को घाटशिला पहुंचे। जहां उन्होंने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के तमाम बीडीओ,सीओ,डीएसपी व थाना प्रभारियों के संग बैठक कर उपचुनाव के प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ के संग भी बैठक की। बैठक के दौरान घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव को लेकर वोटरो की संख्या मतदाताओं की संख्या , बूथों में किए गए सुधार समेत अन्य बात की जानकारी ली । बीएलओ के साथ बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों पर मतदाताओं को दी जाने वाले सुविधा के बारे में भी बताया, साथी कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की आसुविधा मतदान केंद्र पर नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...