रांची, मई 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के मतदान कर्मियों को नई दिल्ली में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दिल्ली भ्रमण और लाइव वोटिंग एक्सपेरिएंस कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नई दिल्ली स्थित भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में झारखंड के बूथ लेवल अधिकारियों, बीएलओ पर्यवेक्षकों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और बूथ जागरूकता समूह, बूथ स्तरीय स्वयंसेवकों के लिए आयोजित दो-दिवसीय क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को दिल्ली भ्रमण और लाइव वोटिंग एक्सपेरिएंस कराया गया। 19 व 20 मई को नई दिल्ली में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड के 402 निर्वाचन से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर ने भाग लिया। दिल्ली भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को राष्ट्रीय संग्र...