साहिबगंज, जून 30 -- झारखंड के साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित एक आधिकारिक सरकारी समारोह से पहले प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने सोमवार को हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। अधिकारियों ने बताया कि सिदो-कान्हू मुर्मू हुल फाउंडेशन और आतो मांझी वाशी भोगनाडीह के नेतृत्व में ग्रामीण हुल दिवस मनाने के लिए बनाए गए एक अलग मंच को जिला प्रशासन द्वारा कथित तौर पर हटाए जाने का विरोध कर रहे थे। ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण गांव भोगनाडीह आदिवासी प्रतीकों सिदो और कान्हू मुर्मू का जन्मस्थान है, जिन्होंने 1855-56 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ संथाल विद्रोह का नेतृत्व किया था। एक अधिकारी ने बताया, कुछ ग्रामीणों ने धनुष और तीर से पुलिस पर हमला किया था जिसके पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड...