बोकारो, जून 3 -- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक भयानक हादसे ने सबका ध्यान खींच लिया। पांच मजदूरों को गर्म धातु के रिसाव से उपजी भाप ने झुलसा दिया। लेकिन, इस कहानी में डर के साथ-साथ राहत और हौसले की रोशनी भी है। आइए, इस घटना को और करीब से, रोचक अंदाज में जानते हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। प्लांट में गर्म धातु का रिसाव होने से पांच मजबूर बुरी तरह झुलस गए। हादसा प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) पर हुआ, जहां लोहे को पिघलाकर स्टील बनाया जाता है। पिघली हुए लोहे को संभालने वाला लैडल अचानक फेल हो गया। इसकी वजह से गर्म लोहे का रिसाव होने लगा। गर्म पिघला लोहा किसी ज्वालामुखी के लावे जैसा भयावह था।कैसे हुआ हाद...