नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को झारखंड के बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) पर्यवेक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएमप्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं के नामांकन के दौरान झारखंड में जमीनी स्तर पर प्रतिभागियों द्वारा किए गए कार्य, कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों से, जो चुनावी कानूनों के तहत पहली और दूसरी अपील के प्रावधानों से परिचित होंगे, मतदाताओं को इन प्रावधानों से अवगत कराने का भी आह्वान किया। अंतिम मतदाता सूची के खिलाफ पहली और दूसरी अपील क्रमशः जिला मजिस्ट्रेट और राज...