रांची, नवम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। यह साइकिल रैली न केवल पर्यटन स्थलों के प्रचार का माध्यम है, बल्कि झारखंड की संस्कृति, खेल भावना और युवा ऊर्जा का प्रतीक भी है। राज्य सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है, जिससे झारखंड पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान बना सके। उक्त बातें मंत्री सुदिव्य कुमार ने नो योर टूरिस्ट पैलेस के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान कही। राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से नो योर टूरिस्ट पैलेस के तहत साइकिल रैली शुरू की गई। गुरुवार को बापू वाटिका से मंत्री सुदिव्य कुमार ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें दर्जनों साइकिल सवार युवाओं ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य झारखंड के अनछुए और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों को बताना और रा...