रांची, अगस्त 4 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। इस लोकप्रिय आदिवासी नेता ने 2019 में आखिरी चुनाव लड़ा था। उस दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा किया था। आइए जानते हैं कि वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं और उन पर कितनी देनदारियां थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, 2019 में शिबू सोरेन के पास कुल 7.25 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति थी और उन पर करीब 1.5 करोड़ रुपए की देनदारियां थीं। हलफनामे के अनुसार, शिबू सोरेन ने साल 2017-18 के इनकम टैक्स रिटर्न में कुल 7 लाख 5 हजार 90 रुपए की इनकम दिखाई थी। 2019 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, शिबू सोरेन के पास 70 हजार 190 रुपए नकद थे और उनकी पत्नी के पास 24 ला...