मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत रविदास महासंघ की ओर से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को बखरी चौक स्थित रविदास मंदिर के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संत रविदास महासंघ के प्रदेश महासचिव जय मंगल राम ने कहा कि शिबू सोरेन आदिवासी समाज के आवाज उठाने वाले नेता थे। उनकी कमी सदैव महसूस की जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शांति की कामना की। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार राम, गीता कुमारी, विजय कुमार राम, जिला महासचिव मनोज राम, कमल राम, राम नाथ साहनी, सत्येंद्र कुमार सत्यम, सुनीता देवी, अमर कुमार, हरिवंश राम, विनोद राम, अशोक राम, विकास मित्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...