रांची, अगस्त 30 -- झारखंड में CNT एक्ट का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर आदिवासी जमीन खरीदने के 15 साल पुराने मामले में राज्य के पूर्व मंत्री एनोस एक्का, उनकी पत्नी मेनन एक्का और रांची के तत्कालीन LRDC समेत कुल नौ दोषियों को कोर्ट ने शनिवार को सजा सुनाई। सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी मेनन एक्का को 7-7 साल के कारावास की सजा सुनाई, साथ ही दोनों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके अलावा अन्य दोषियों में से रांची के तत्कालीन LRDC कार्तिक कुमार प्रभात को अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। मामले में दोषी पाए गए तीन तत्कालीन CI राज किशोर सिंह, फिरोज अख्तर और अनिल कुमार को कोर्ट ने चार-चार साल की सजा सुनाते हुए तीनों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। सीबीआई की विशेष अदालत ने राजस्व ...