आदित्यपुर, अप्रैल 8 -- चांडिल। अंतर्राष्ट्रीय छऊ एवं पाइका नृत्य कलाकार एवं झारखंड लोक कलाकार संघ के सचिव प्रभात कुमार महतो जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेने के लिए रवाना हुए। जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में अपना नृत्य प्रदर्शन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकार तथा झारखंड लोक कलाकार संघ के सचिव प्रभात कुमार महतो मंगलवार को रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से एयर इंडिया के विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 8 से 10 अप्रैल तक दिल्ली में रिहर्सल होगा । 10 अप्रैल को वे भारत के 25 सदस्यीय कलाकारो के साथ शाम में नई दिल्ली से जापान के लिए प्रस्थान करेंगे।यह सांस्कृतिक दल आगामी 11 अप्रैल को जापान पहुंचेंगा। 12 से 19 तक पूरी दुनिया से जुटे लोगों के समक्ष ओसाका में नृत्य प्रदर्शन होगा। संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार ...