पलामू, नवम्बर 5 -- झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को ग्रामीणों और पुलिस जवानों के बीच हुई एक झड़प में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातु गांव के पास स्थित एक क्रशर प्लांट में डेटोनेटर लगाने को लेकर हुई। इस घटना को लेकर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कम से कम 14 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार यह झड़प उस समय हुई जब अदालत से मिले आदेश के बाद सुरक्षा बल, डेटोनेटर का इस्तेमाल करके एक पहाड़ी को उड़ाने के लिए पट्टाधारक की मदद करने पहुंचे थे। इसी बात को लेकर ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई, जो कि थोड़ी देर बाद झड़प में बदल गई। लेस्लीगंज के उप-मंडल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार झा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'अदालत के आदेश के तहत, पुलिस बल डेटोनेटर का इस्तेमाल कर...