दुमका, जनवरी 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए राज्य में कई पर्यटक स्थलों को संवारने व पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार राज्य में पर्यटन के साथ पर्यावरण का विशेष ख्याल रखने हेतु इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने में जूटी है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दुमका के मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम के किनारे सात करोड़ की लागत से लकड़ी से निर्मित इको फ्रेंडली रिर्सोर्ट का विधिवत उद्घाटन के पश्चात मीडिया कर्मियों से कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसानजोर डैम के समीप बना यह इको फ्रेंडली रिर्सोर्ट झारखंड में सरकार की ओर से यह प्रयोग है। सरकार राज्य में इको- टूरिज्म को बढ़ावा देने जा रही ...