रांची, फरवरी 11 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य सरकार झारखंड के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की डिजिटल मार्केटिंग करेगी। इसमें मेक माय ट्रिप कंपनी का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही इसके माध्यम से झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन के होटलों की आनलाइन बुकिंग भी हो सकेगी। होटलों की आनलाइन बुकिंग को उनकी वेबसाइट और एप पर सूचीबद्ध करने को लेकर शीघ्र ही कार्य योजना तैयार की जाएगी। मंगलवार को पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में इसपर सहमति बनी। बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति, उनकी परंपराएं, कला एवं शिल्प को पर्यटन के माध्यम से बढ़ावा दिया जाए। झारखंड के माइनिंग पर्यटन को विकसित कर इसे एक अनूठे अनुभव के रूप में प्रस्तुत किया जाए। पर्यटकों के लिए स्पेशल टूर पै...