चक्रधरपुर, दिसम्बर 18 -- राउरकेला।झारखंड पश्चिमी सिंहभूम जिले के जामदा थाना क्षेत्र के कोंटोद्या गांव निवासी रोया कालुंडी उर्फ गणेश ने गुरुवार को पश्चिमांचल के डीआईजी ब्रजेश राय और राउरकेला नितिन बाघवानी की उपस्थित में आत्मसर्म्पण कर दिया है। वह 12 वर्ष की आयु में रप्पा और गंगा से प्रेरित होकर मोछू के दस्ते में शामिल हुआ था और वह सारंडा जंगल के तिरिलपोशी, लैलोर, जमरडिही और जोजोडेरा एरिया में सक्रिय था। वह वर्ष 2025 में हुये बांको विस्फोटक लूट, रेलवे ट्रैक विस्फोट और आईईडी ब्लास्ट सहित कई मामलों में शामिल था। डीआईजी ने कहा कि बांको में विस्फोटक लूट की घटना को अंजाम देनेके लिए सारंडा में 70-80 की संख्या में नक्सली सक्रिय थे और अनमोल ने चावल लूटने के नाम पर ग्रामीणों से बैठक कर मदद मांगी थी और बाद में उनसने बांको पत्थर खदान में आये विस्फोटक ...