धनबाद, अगस्त 28 -- झारखंड के धनबाद में दामोदर नदी में पांच बच्चियों के डूबने की दर्दनाक खबर सामने आई है। हादसे में एक बच्ची की जान चली गई है। तीन बच्चियों को बचा लिया गया है, जबकि एक अभी भी लापता है। वहीं एक लापता है। यह घटना झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के दामोदर नदी में हुई है। जानकारी के मुताबिक बच्चियां दामोदर नदी के बाई क्वार्टर स्थित छठ घाट पर पूजा की डाली लेकर स्नान करने गई थीं। अचानक नदी के तेज बहाव में बह गईं। यह भी पढ़ें- 8 साल बाद नीरज मर्डर केस का आया फैसला, पूर्व MLA संजीव सिंह सहित सभी 10आरोपी बरी यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! प्रेमी संग पत्नी ने पति का किया मर्डर बच्चियों के बहने की खबर मिलते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और बच्चियों को बचाने के लिए आसपास मौजूद मछु...