जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ओपन व डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड से कोर्स कराने वाले विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट जारी कर दी है। यूजीसी की लिस्ट के मुताबिक 101 विश्वविद्यालय और 20 कैटेगरी-1 संस्थान ओडीएल कोर्स, 113 विश्वविद्यालय ऑनलाइन कोर्स और 13 ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) कोर्स करवाएंगे। झारखंड से इसमें सिर्फ दो ही विश्वविद्यालय सूचीबद्ध किए गए हैं, जो ऑनलाइन कोर्स संचालित कर सकते हैं। इसमें झारखण्ड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय एवं अर्का जैन विश्वविद्यालय झारखंड का नाम शामिल है। गौरतलब हो कि ओपन डिस्टेंस व ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन देने वाले वाले विश्वविद्यालयों और संस्थानों को दाखिला प्रक्रिया में यूजीसी के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। कोर्स करने की योग्यता, दाखिल...