धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद। विशेष संवाददाता झारखंड के दो समेत पांच कोल ब्लॉक में वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण की ओर से खनन आदेश जारी किए गए। जिन कोयला ब्लॉकों के लिए निहित आदेश जारी किए गए हैं, वे हैं टांडसी III और टांडसी III एक्सटेंशन, सेंदुरी, टुबेद पश्चिम, चितरपुर (संशोधित), और फूटामुरा। इनमें टुबेद पश्चिम और चितरपुर (संशोधित) झारखंड में स्थित हैं। चार ब्लॉक आंशिक रूप से अन्वेषित हैं और एक ब्लॉक पूरी तरह से अन्वेषित है, जिसकी अधिकतम रेटेड क्षमता (पीआरसी) लगभग 3.45 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) और लगभग 1,556.31 मिलियन टन (एमटी) का भूवैज्ञानिक भंडार है। इन ब्लॉकों से लगभग 360 करोड़ का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने और लगभग 517 करोड़ का पूंजी निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.