चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- राउरकेला।झारखंड के दो मोस्ट वांटेड नक्सली अवधेश कुमार और उपेन्द्र यादव को राउरकेला रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने गिरफ्तार कर राउरकेला पुलिस को सौंप दिया है। राउरकेला पुलिस दोनों गिरफ्तार नक्सलियों से पुछताछ कर रही है और इसकी सूचना झारखंड पुलिस को देदी है। जानकारी के मुताबिक झारखंड के पलामू जिले लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी बृक्स यादव का पुत्र अवधेश कुमार (26) और लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मनिका गांव राधेश्याम यादव का पुत्र उपेन्द्र यादव(24) को राउरकेला रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ भागने के फिराक में थे, इसी दौरान ट्रेन से राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, राउरकेला रेलवे स्टेशन पर रुटिन जांच के दौरान दोनों पर संदेह होने पर आरपीएफ ने पुछताछ किया और टि...