रांची, मई 19 -- झारखंड के दो जिलों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गढ़वा जिले में तीन व्यक्तियों की और हजारीबाग में दो व्यक्तियों की मौत की सूचना है। मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था। पिछले हफ्ते चाईबासा में नक्सल रोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 46 वर्षीय कर्मी की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...